For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कांग्रेस की सोच जनकल्याण पर केंद्रित : फूलचंद मुलाना

10:26 AM May 08, 2024 IST
कांग्रेस की सोच जनकल्याण पर केंद्रित   फूलचंद मुलाना
पंचकूला में मंगलवार को पूर्व मंत्री फूलचंद मुलाना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग मुलाकात की व उन्होंने अपने बेटे वरुण मुलाना के लिए वोट मांगे। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 7 मई (हप्र)
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री फूलचंद मुलाना ने अम्बाला लोकसभा हलके से अपने बेटे वरुण मुलाना के चुनावी मोर्चे को संभालते हुए मंगलवार को पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित चुनावी कार्यालय में बैठक की। उन्होंने वरुण को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर पंचकूला कांग्रेस कार्यालय के इंचार्ज सुलतान सिंह (सेवानिवृत आईपीएस) भी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए फूलचंद मुलाना ने कांग्रेसियों से वरुण की जीत के लिए विचार- विमर्श कर रणनीति बनाई। उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस की हवा चल रही है और सभी सीटों पर कांग्रेसी उम्मीदवार विजयी रहेंगे। मुलाना ने कहा कि भाजपा के जुमलों से हटकर कांग्रेस की सोच जनकल्याण पर केंद्रित है, जो युवाओं, महिलाओं, मजदूरों और किसानों सहित समाज के सभी वर्गों को छूती है। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे चरण के मतदान के पूरा होने के बाद, अब यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है और 4 जून को मतगणना के बाद इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में 70 करोड़ बेरोजगार लोगों के लिए ऐसे क्रांतिकारी कदम ही मददगार हो सकते हैं और यह काम कांग्रेस और इंडिया मिलकर ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में लोगों ने केवल कमरतोड़ महंगाई और व्यापक बेरोजगारी ही देखी है । भाजपा के पास लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए ‘जुमले पर जुमले’ देने के अलावा कुछ भी नहीं है। इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व मेयर मनवीर कौर गिल , पूर्व मेयर रविंद्र रॉवल, राजेंद्र कक्कड़ पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस, शशि शर्मा, अरुण मादरा, करतार सिंह अहलावादी, अनूप सिंह, कृष्ण नन्हा, पवन जैन, गौतम प्रशाद, विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×