मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांग्रेस की हार तय, दूसरों से मांग रही सहयोग: मनोहर लाल

09:27 AM Sep 11, 2024 IST
इन्द्री में रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल व भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप। -निस

गुंजन कैहरबा/निस
इन्द्री, 10 सितंबर
इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी विधायक रामकुमार कश्यप ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में अपना चुनावी नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले कश्यप ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप समर्थकों के साथ रोड शो निकाला, जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सीएम मनोहर लाल भी शामिल रहे। मनोहर लाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि चुनावों में लोगों का जोश देखने को मिल रहा है ओर वे पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में विकास के अनेक काम हुए हैं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दो माह के कार्यकाल के कार्य कांग्रेस के दस साल के कार्यकाल पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की हार तय नजर आ रही है और वह दूसरे दलों से सहयोग मांग रही है और कोई उनका साथ नहीं दे रहा है। भाजपा से बागी हुए पूर्व मंत्री के बारे में सवाल पूछने पर मनोहर लाल ने कहा कि टिकट एक को ही मिलता है बाकियों को हम बातचीत से मना लेंगे। विधायक रामकुमार कश्यप ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का नामांकन दाखिल करवाने के लिए आने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें इन्द्री हल्के के लोगों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है और अब की बार वो 44 हजार मतों से भी ज्यादा से जीत कर यह सीट मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की झोली में डालने का काम करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, धर्मपाल शांडिल्य, प्रदीप कांबोज, पंकज कांबोज, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, नरेन्द्र गोरसी, ईलम कांबोज, मेहर सिंह कलामपुर, मीना, ओमपाल कलसोरा, मेहम सिंह, महेंद्र पंजोखरा, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रघबीर बतान व अनिल चौहान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement