मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस युवा हलका अध्यक्ष मारपीट, धमकी मामले में कोर्ट से बरी

06:57 AM Jan 17, 2025 IST

कनीना 16 जनवरी (निस)
कनीना के तत्कालीन एसडीएम संदीप सिंह द्वारा वर्ष 2017 में कांग्रेस के युवा हलका अध्यक्ष राजकुमार यादव के खिलाफ दर्ज करवाए गए केस की बृहस्पतिवार को एसडीजेएम कोर्ट में अंतिम सुनवाई। जिसमें कोर्ट ने राजकुमार को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया। एसडीजेएम कोर्ट के न्यायधीश विशेष गर्ग की अदालत ने आरोपों की गहनता से सुनवाई करते हुए उन्हें बरी कर दिया। राजकुमार के अधिवक्ता बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधन ओपी यादव रामबास ने बताया कि वर्ष 2017 में कनीना मंडी की ओर जाते समय रोड़ी से भरा एक ट्रक नाले में गिर गया था, इस नाले का निर्माण कार्य नगरपालिका प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा था। हादसा होने के बाद नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासक एसडीएम पर नाला निर्माण में हल्की सामग्री का इस्तेमाल करने के आरोप लगाकर सीएम विंडो में शिकायत दर्ज कराई थी। ऐसा होता देख उस समय एसडीएम संदीप सिंह ने कनीना वासी राजकुमार, युवा कांग्रेस के हलका अध्यक्ष के खिलाफ झगड़ा करने, जान से मारने की धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उस समय यह मामला काफी चर्चा का विषय रहा था।

Advertisement

Advertisement