For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महामंडलेश्वर पर फूल बरसाने का वीडियो वायरल

06:50 AM Jan 24, 2025 IST
महामंडलेश्वर पर फूल बरसाने का वीडियो वायरल
हिसार के हकृवि में बृहस्पतिवार को महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ को अपने कार्यालय में लेकर जाते एडीआर प्रोफेसर आरके गुप्ता। -हप्र
Advertisement

हिसार, 23 जनवरी (हप्र)
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक कार्यालय में कार्यरत सहायक अनुसंधान निदेशक आरके गुप्ता का महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विवि के विद्यार्थी महामंडलेश्वर पर फूल बरसा रहे हैं। महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। वहीं सहायक अनुसंधान निदेशक आरके गुप्ता ने कहा है कि महामंडलेश्वर का कोई कार्यक्रम नहीं था बल्कि वे उनके जानकार हैं और मिलने के लिए कार्यालय में आए थे। वायरल वीडियो के अनुसार महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ के एंट्री लेते ही उन पर फूल बरसने लगे। इसके लिए दोनों तरफ छात्र खड़े किए गए थे।
स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में सहायक अनुसंधान निदेशक आरके गुप्ता ने कहा महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ वृंदावन में रहते हैं और हिसार से गुजर रहे थे। इसके बाद उनके अनुरोध पर वे विवि में उनसे मिलने के लिए आ गए। स्वामी जी के साथ आए उनके श्रद्धालु मंत्रोच्चारण कर रहे थे। यूनिवर्सिटी में किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं था न ही कुलपति को इसके बारे में कोई जानकारी दी थी। वो सिर्फ मुलाकात करने आए थे। जिन महामंडलेश्वर को यूनिवर्सिटी कैंपस में बुलाकर फूलों से स्वागत किया गया, वह कई विवादित बयान भी दे चुके हैं। वह हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर यात्रा निकाल चुके हैं। हितेश्वर नाथ का कहना है कि जब देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ तो मुस्लिमों का यहां रहना साजिश का हिस्सा है।

Advertisement

किसान संगठनों की बैठक में उठाया जाएगा मुद्दा : इंद्रजीत

अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने विवि परिसर में हुई इस घटना की निंदा की और कहा कि 24-45 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाली किसान संगठनों की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हकृवि में हुए इस धार्मिक समारोह का कृषि विज्ञान से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement