कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
गुरुग्राम, 19 दिसंबर (हप्र)
संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को अपमानजनक बताते हुए कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बागड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी डाॅ. अंबेडकर व देश के तमाम दलित वर्ग का अपमान है। बागड़ी ने कहा कि आज अनुसूचित जाति के तमाम साथियों के साथ प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जब तक गृह मंत्री माफी नहीं मांगते प्रदेश में अनुसूचित विभाग कांग्रेस की ओर से ऐसे ही प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान उनके साथ अनुसूचित जाति विभाग गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष अनिल धानक, बादशाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वर्धन यादव, पटौदी से प्रत्याशी रही पर्ल चौधरी, कांग्रेस नेता पंकज डाबर व तमाम कांग्रेसी पदाधिकारी मौजूद रहे।
फूंका केंद्रीय मंत्री का पुतला जींद(जुलाना) (हप्र) : संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ बृहस्पतिवार को विभिन्न संगठनों ने जुलाना कस्बे में लेबर शैड से लेकर मंडी गेट तक प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्यसभा में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी की वे कड़ी निंदा करते हैं।