पानीपत ग्रामीण, शहरी हलकों से कांग्रेस टिकट के दावेदारों का दिल्ली में डेरा
पानीपत, 9 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस द्वारा इसराना व समालखा हलकों से अपने दोनों मौजूदा विधायकों बलबीर वाल्मीकि व धर्म सिंह छौक्कर को दोबारा से चुनावी मैदान में उतारा है। दोनों ही विधायकों ने अपने हलकों में चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिया है। हालांकि कांग्रेस ने जिले के पानीपत ग्रामीण व पानीपत शहरी हलकों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा अभी तक भी नहीं की है। पानीपत ग्रामीण हलके में तो करीब आधा दर्जन मजबूत दावेदार हैं और पानीपत शहर में वरिष्ठ नेता वरिंदर बुल्ले शाह व पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी प्रबल दावेदार है। पानीपत जिले की इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी का चयन करने में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व असमंजस में है। बता दें कि पानीपत ग्रामीण हलके से टिकट के करीब 6 प्रबल दावेदार तो पिछले करीब 15 दिनों से दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं।
भाजपा प्रत्याशियों से पार्टी के ही नेताओं में नाराज़गी
भाजपा ने पानीपत ग्रामीण से महीपाल ढांडा, शहरी से प्रमोद विज, इसराना से कृष्ण लाल पंवार और समालखा से मनमोहन भडाना को टिकट दिया है। भाजपा के इन प्रत्याशियों का इनके हलकों में पार्टी के ही कुछ नेताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। भाजपा के पूर्व प्रदेश सचिव एवं एचएसएससी के पूर्व सदस्य सत्यवान शेरा ने पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और सोमवार को स्काईलार्क में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसराना हलके से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पत्रकार वार्ता में उनकी पत्नी एवं जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष आशु शेरा भी मौजूद रहीं। वहीं पानीपत शहरी हलके में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद लोकेश नागरू ने भी रविवार को आजाद प्रत्याशी के रूप में पानीपत शहर से चुनाव लड़ने का दावा किया है। समालखा हलके में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संजय छौक्कर ने हाल ही में भाजपा से इस्तीफा देकर आजाद चुनाव लड़ने की बात कही है। वहीं सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रमेश मलिक ने भी पार्टी प्रत्याशी महीपाल ढांडा का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।