विज की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस ने सदन में सरकार को घेरा
चंडीगढ़, 13 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए हत्या की साजिश रचने व चुनाव में अधिकारियों द्वारा हरवाने की कोशिश करने के आरोपों पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेर लिया है। बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से जवाब मांगा। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के अलावा विधानसभा की कमेटी का गठन करने की मांग भी कांग्रेस ने उठाई।
दरअसल, राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने विज का मुद्दा उठाया। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा पूर्व स्पीकर व बेरी विधायक डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान ने भी उनका समर्थन करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। विज की जेड प्लस सिक्योरिटी में कटौती करने का मुद्दा भी सदन में गरमाया रहा। दरअसल, पिछले दिनों विज ने अम्बाला में मीडिया के सामने बयान दिया था कि उनकी राजनीतिक हत्या करने की साजिश रची गई।
हुड्डा ने ली चुटकी-विज को गृह मंत्री बना दो, खुद करवा लेंगे जांच
इस पर चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम को सुझाव दिया कि विज को गृह मंत्री बना दो। वे अपने आप जांच करा लेंगे। इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुरा उठे।