मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनर्गल बयानबाजी से कांग्रेस को हुआ नुकसान : बनवारी लाल

07:14 AM Oct 15, 2024 IST

रेवाड़ी, 14 अक्तूबर (हप्र)
लगातार दो योजनाओं में भाजपा विधायक व मंत्री रहे डॉ. बनवारी लाल का इस बार टिकट काट नये चेहरे डा. कृष्ण कुमार को बावल विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा और वे शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। टिकट कटने के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. लाल ने कहा कि बावल में उनके व सरकार के प्रयासों से जो विकास कार्य हुए, उसकी ही बदौलत भाजपा की तीसरी बार यहां जीत हुई है। उन्होंने कहा कि 2014 में 37500 व 2019 में उन्हें 32500 वोटों के अंतर से जीत मिली थी। इस बार भाजपा प्रत्याशी लगभग 20 हजार वोटों से जीता है। यह किये गए विकास कार्यों का ही सुपरिणाम है।
डॉ. लाल ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के अति उत्साही नेताओं ने अनर्गल बयान देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी। एक कांग्रेस नेता ने 50 वोट के बदले एक नौकरी तो दूसरे नेता ने कुमारी सैलजा के प्रति अपमानजनक शब्दों को प्रयोग किया। रही सही कसर मेवात के नेता मामन खान ने एक समुदाय विशेष को टारगेट कर धमकी देकर पूरी कर दी। भाजपा ने सधे हुए ढंग से चुनाव प्रचार किया और उसकी इस रणनीति से प्रदेश में ऐतिहासिक जनादेश निकला। डॉ. लाल ने कहा कि जो लोग पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों व योजनाओं को लेकर नुकसान होने की बात कहते थे, उसका जवाब जनादेश में मिल गया है। उन्होंने कहा कि खट्टर की प्रदेश में बिना पर्ची-खर्ची नौकरी देना व घर बैठे लोगों के काम होना, जीत का मुख्य आधार बना है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली को प्रदेश में हैट्रिक लगाने पर बधाई दी।

Advertisement

Advertisement