कांग्रेस विधायक ने नहीं ली हलके की सुध : रेणु डाबला
रोहतक, 14 सिंतबर (निस)
कलानौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेणु डाबला ने कहा कि 15 साल तक तो कांग्रेस विधायक शंकुतला खटक ने हलके के लोगों की सुध नहीं ली और न तो वह कभी सुख और न ही कभी दुख में शामिल हुईं। अब चुनाव आए तो उन्हें हलके के लोगों की याद आ गई। डाबला ने आरोप लगाया कि विधायक को मिलने वाली ग्रांट तक भी खटक ने खर्च नहीं की और झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के नाम पर वोट तो ले ली, लेकिन हलके के लोगों के साथ विश्वासघात किया है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी और कलानौर हलके की अहम भागीदारी होगी। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी रेणु डाबला ने कलानौर बाजार में डोर टू डोर अभियान चलाया और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। पत्रकारों से बातचीत करते रेणु डाबला ने कहा कि दस साल के शासनकाल के दौरान भाजपा ने तो विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन नेतृत्व कमजोर होने के चलते कलानौर के विकास के लिए कांग्रेस विधायक ने कोई आवाज नहीं उठाई। डाबला ने कहा कि लेखा-जोखा जांचा जाए तो पता चल जाएगा कि आखिर कांग्रेस विधायक ने कितनी बार विधानसभा में हलके से जुड़ी समस्याएं उठाई हैं।