कांग्रेस ने चौधर के नाम पर हलके से किया विश्वासघात : मंजू हुड्डा
रोहतक, 14 सितंबर (निस)
गढ़ी सांपला किलोई हलके से भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने चौधर के नाम पर हलके के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय हलके के विकास को लेकर पूरी तरह से अनदेखी हुई है और अब जब भाजपा ने हलके का विकास करवाया तो कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा है। कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन हलके की जनता अब कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनहित में अनेक योजनाएं लागू की हैं और आज लोग पूरी तरह से भाजपा से खुश है। उन्होंने दावा किया कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा ने शनिवार को गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांव भैयापुर, लाढौत, जसिया, खिडवाली, किलोई व समचाना में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय सबको पता है कि किस तरह से किसानों की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीद कर कार्पोरेट सेक्टर को सौंपी गई, साथ ही फसल खराब मुआवजे के नाम पर दो-दो रुपये के चैक वितरित कर किसानों का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों को हमेशा चौधर के नाम पर गुमराह किया गया है। कांग्रेस ने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया है, जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है।