मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाहरी उम्मीदवार के चलते बवानीखेड़ा में हारी कांग्रेस : कुलदीप

07:47 AM Oct 11, 2024 IST
भिवानी में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बात करते भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलदीप फोगाट व अधिवक्ता संदीप ढ़ांडा।-हप्र

भिवानी, 10 अक्तूबर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलदीप फोगाट व अधिवक्ता संदीप ढांडा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बाहरी उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारने पर यहां से कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कांग्रेस की हार का कारण भी प्रदेश के शीर्ष नेताओं का घमंड ही रहा। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से 78 व्यक्तियों ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का अपना नामांकन दिया था, इनमें से 6 ऐसे नेता थे, जिन्होंने पहले भी बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से बाहरी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा गया। उन्होंने बताया कि इन 78 में से 77 व्यक्तियों ने कांग्रेस उम्मीदवार का साथ दिया। जिनमें सरपंच, जिला पार्षद सहित अन्य वर्गों के लोगों ने भी समर्थन दिया। लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस को इस विधानसभा क्षेत्र से हार का मुंह देखना पड़ा, जिसका मुख्य कारण यही था कि बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बाहरी उम्मीदवार को नहीं अपनाया, क्योंकि वे अपने ही बीच से किसी नेता को कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते देखना चाहते थे।

Advertisement

Advertisement