लोहारू क्षेत्र के कांग्रेस नेता आये एक मंच पर
भिवानी, 18 अगस्त (हप्र)
आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस पार्टी के कोर्डिनेटर डॉ बृजपाल पप्पू खरक व राकेश शर्मा की उपस्थिति में आज पूर्व विधायक सोमबीर सिंह के निवास स्थान पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिषद के पूर्व एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह फरटिया, पूर्व विधायक सोमबीर सिंह सहित एक दर्जन से अधिक लोहारू क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया।
इस बैठक में आगामी चुनावी रणनीति पर विचार किया गया, जिसमें पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने, युवाओं और किसानों को केंद्र में रखते हुए जनहितकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने पर बल दिया गया। दोनों नेताओं ने क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित करने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को विजयी बनाने का आह्वान किया। इसी दौरान आगामी विधान चुनाव तक हरियाणा मांगे हिसाब के मुद्दों पर चर्चा की। हरियाणा मांगे हिसाब के मुद्दों को हर जन तक पहुंचाने को लेकर रणनीति तैयार की। फरटिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का समग्र विकास है, सोमबीर सिंह ने भी जोर दिया कि यह चुनाव क्षेत्र की दिशा और दशा को बदलने के लिए महत्वपूर्ण है, और हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। सभी नेताओ ने एकजुटता का संदेश दिया और चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण समर्थन का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित सभी नेतागण जिसमे राजबीर फरटिया, पूर्व विधायक चौधरी सोमबीर सिंह, शीशराम मेचु, नरेन्द्रराज गागड़वास, रतनपाल पहाड़ी, कर्णसिंह श्योराण गोठड़ा, प्रदीप मंढोली, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे।