For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर के लिए मांगे वोट

10:04 AM May 23, 2024 IST
कांग्रेस नेता अजय माकन ने पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर के लिए मांगे वोट
गुरुग्राम में बुधवार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन पार्टी प्रत्याशी राज बब्बर के लिए वोट मांगते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 22 मई (हप्र)
कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर के समर्थन में पंकज डावर के नेतृत्व में शिवाजी नगर कालोनी में देर शाम चुनाव सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन भी राज बब्बर के साथ पहुंचे। इस मौके पर राज बब्बर ने अपने संबोधन में कहा,‘मैं यहां किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष से लड़ने नहीं बल्कि यहां की समस्याओं से लड़ने आया हूं। बीते 10 सालों में जुमलेबाजी का दौर चला। आम जनता अब उस जुमलेबाजी और जुमलेबाजों से त्रस्त है, इसलिए अब जनता बदलाव के मूड में खुलकर सामने आ रही है। मैं बहुत ही आम इंसान हूं, आपकी समस्याओं को समझ चुका हूं, अब आपकी समस्याओं को दूर करके आपको हक दिलाने का संकल्प ले चुका हूं। जिस तरह से गुरुग्राम के लोगों का समर्थन मुझे मिल रहा है इससे साफ हो चुका है कि आगामी 4 जून को बदलते भारत की तस्वीर साफ हो जाएगी।’ इस मौके पर अजय माकन ने सभी लोगों का आह‍्वान किया कि सब एकजुट होकर आगामी 25 मई को अपना मतदान जरूर करें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 4 जून को भाजपा जा रही है देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जो लोग जुमलेबाजी के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं अब वे भी हताश नजर आने लगे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×