विनेश फोगाट का राजनीतिक रूप से प्रयोग कर रही कांग्रेस : सुनैना चौटाला
जींद (जुलाना), 12 सितंबर (हप्र)
जुलाना विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर कविता दलाल, इनेलो-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व जीएसटी कमीशनर डा. सुरेंद्र लाठर व भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश ने समर्थकों के साथ जींद डीआरडीए परिसर में पहुंचकर अपने नामांकन दाखिल किये। इनेलो-बसपा गठबंंधन उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करवाने पहुंची इनेलो की वरिष्ठ नेता सुनैना चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने पैराशूट से उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारकर जुलाना की जनता और जो स्थानीय नेता पिछले कई वर्षों से जनता के बीच रहकर मेहनत कर रहे हैं, उनके साथ बड़ा अन्याय किया है। खासकर कांग्रेस पार्टी ने अपने स्थानीय 86 आवेदकों को दरकिनार कर जो विनेश फोगाट को टिकट दिया है,उससे कांग्रेस के वे आवेदक तो निराश ही हैं, साथ ही कांग्रेस पार्टी विनेश फोगाट का राजनीतिक रूप से प्रयोग कर रही। विनेश फोगाट को कांंग्रेस की इस चाल का समझ जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जींद, जुलाना का विकास कभी देखना ही नहीं चाहा और न ही कभी चाहेंगे। इनेलो बसपा प्रत्याशी डा. सुरेंद्र लाठर ने कहा कि यह लड़ाई जुलाना के जनता के सम्मान की लड़ाई है। जुलाना क्षेत्र के लोग कांग्रेस और भाजपा को यह बता दें कि ऊपर से थोंंपे गये उम्मीदवार उन्हें नहीं चाहिए।
प्रदेश में बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार : मनोहर लाल
जुलाना में भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी की नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री एक ही लाइन के आदमी हैं और प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की बहुमत से सरकार बनेगी।