10 वर्षों से जख्मी पानीपत का एकमात्र इलाज कांग्रेस : वरिंदर शाह
पानीपत, 30 सितंबर (हप्र)
पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह ने सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की नाकामियों पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने पानीपत और पूरे प्रदेश को बेरोजगारी, अपराध, असमानता व भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के गहरे जख्म दिए हैं और इन सबका एकमात्र इलाज कांग्रेस की सरकार है। वरिंदर शाह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झूठी घोषणाएं कर रही है। भाजपा की सरकार ने विकास के नाम पर केवल दिखावे किए हैं और लोगों को विकास के जुमलों में उलझा कर रखा। भाजपा ने परिवार पहचान पत्र, फैमिली व प्रॉपर्टी आईडी के जरिए लोगों को परेशान किया और इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला। शाह ने कहा कि भाजपा ने तो जन अपेक्षाओं को कुचलने के रिकॉर्ड बनाए हैं और अब लोग उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुके हैं। वहीं वरिंदर शाह ने मजाकिया लहजे में कहा कि पहले जब शहर छोटा था तो डॉक्टर कम होते थे। लेकिन तब फैमिली डॉक्टर होता था और उसको घर के हर आदमी की बीमारी का पता होता था। उन्होंने कहा कि वो शहर के फैमिली डॉक्टर हैं, उन्हें शहर की हर गली व हर बीमारी का पता है और शहर के हर मोहल्ले व हर बिरादरी से वाकिफ हैं। इसलिये जनता ने सेवा करने का मौका दिया तो कोई दिक्कत नहीं आने देंगे।