मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांग्रेस आ रही है, भाजपा जा रही है : हुड्डा

08:03 AM Sep 10, 2024 IST
रेवाड़ी में सोमवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा। -हप्र

रेवाड़ी, 9 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा रेवाड़ी से पार्टी प्रत्याशी चिरंजीव राव का नामाकंन पत्र जमा कराने के लिए सोमवार को पूर्व मंत्री कै. अजय यादव के निवास पर पहुंचे। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करने के बाद काफिला के साथ नामांकन पत्र जमा करवाने के लिए जिला सचिवालय की गए। इस मौके पर कै. अजय यादव, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा मौजूद थे।
जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि पूरा देश हरियाणा की ओर टकटकी लगाए देख रहा है। प्रदेश की 36 बिरादरी ने मन बनाया हुआ है कि इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है। पूरे प्रदेश की जनता कह रही है कि कांग्रेस आ रही है-भाजपा जा रही है। उन्होंने जनता से कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने चिरंजीव राव को चुना, एक बार फिर वे आपके सामने हैं। उन्होंने कहा कि चिरंजीव राव का भविष्य उज्ज्वल है। जैसे ही चिरंजीव के उज्जवल भविष्य की बात हुड्डा ने कही तो वहां मौजूद लोगों ने डिप्टी सीएम के नारे लगाने शुरू कर दिये। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनानी है और चिरंजीव राव को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताना है। कैप्टन अजय यादव ने कहा कि क्षेत्र के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने जिले में बनने वाले एम्स का मात्र पत्थर रखवाया है। उन्होंने कोई काम नहीं करवाया। चिंरजीव राव ने कहा कि जनसभा में जुटी भारी भीड़ इस बात का संदेश है कि प्रदेश में बदलाव शुरू हो चुका है। इस मौके पर पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा, नगर पार्षद रंजना भारद्वाज, मोनू राव मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement