मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस झूठे और भ्रष्ट लोगों की पार्टी : गडकरी

07:01 AM May 30, 2024 IST
आनी में एक जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कंगना रणौत एवं हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर व अन्य। - प्रेट्र

ज्ञान ठाकुर/कपिल बस्सी
शिमला/हमीरपुर, 29 मई
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के आनी (कुल्लू) व ऊना में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए इन लोगों ने जमीनी स्तर पर काम नहीं किया। कांग्रेस को झूठे और भ्रष्ट लोगों की पार्टी बताते हुए गडकरी ने कहा, ‘60 साल में कांग्रेस ने जो नहीं किया, वह हमने 10 साल में पूरा करके दिखाया।’
गडकरी ने आरोप लगाया कि विपक्ष का एक वर्ग आंतरिक और बाहरी शक्तियों की मदद से जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटने का प्रयास कर रहा है। एक जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को 'अहम' बताते हुए गडकरी ने कहा, 'यह सभी की ड्यूटी है कि वे केवल उन लोगों को चुनें, जिन्होंने उनकी भलाई के लिए काम किया और देश की नीतियां व कार्यक्रमों को नयी दिशा दी।' गडकरी ने कहा, ‘हमने ऊना में 900 करोड़ का लठयानी मंदली पुल मंजूर किया जिसका काम सरकार बनते ही शुरू हो जाएगा।’ उन्होंने दावा किया कि आज हिमाचल में पर्यटन बढ़ा है जिसका बड़ा कारण बेहतरीन सड़कों का निर्माण है। हिमाचल की तमाम परियोजनाओं का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘यह समय सही लोगों को चुनने का है। भाजपा ही देश को विकास पथ पर ले जाने वाली पार्टी है।’ उन्होंने कहा कि गांवों से पलायन इसलिए हुआ क्योंकि लोग बेरोजगारी, भुखमरी और मूलभूत सुविधाओं के अभाव का दंश झेल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने निर्णय किया कि देश में ग्रामीण स्तर पर उद्योगों का विकास करना होगा जिसके लिए पानी, बिजली, सड़कों व संचार सुविधाओं को ठीक करना प्राथमिक कार्य होगा जो इस सरकार ने कर दिखाया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए गडकरी ने कहा कि उन्होंने ग्राम सड़क जैसी महत्वपूर्ण योजना बनाई। उन्होंने कहा, ‘आज हमारा किसान केवल अन्नदाता नहीं रहा, बल्कि ऊर्जादाता भी हो गया है। पंजाब, हरियाणा में पराली से सीएनजी गैस बनायी जा रही है। किसान ईथोनोल बनाने में सहयोग कर रहा है जो पेट्रोल-डीजल का विकल्प बन रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं दिखावा करने वाला नेता नहीं हूं। जो बात करता हूं उसे डंके की चोट पर पूरा करता हूं।’
कांग्रेस को भ्रष्ट पार्टी करार देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमें देश की तकदीर को बदलना है। भविष्य बदलना है। हमारी मातृभूमि को विश्वगुरु बनाना है। पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाना है। इसके लिए सही नीतियों की सरकार होना आवश्यक है। मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार इन सभी संकल्पों को पूरा करने में जुटी रही।’

Advertisement

Advertisement