‘कांग्रेस छत्तीस बिरादरी की पार्टी सभी को मिलता है पूरा मान-सम्मान’
नारायणगढ़, 5 सितंबर (निस)
विधायक शैली चौधरी से उनके निवास पर आयोजित कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोगों ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की। जिसका विधायक शैली चौधरी ने स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस छत्तीस बिरादरी व सभी वर्गों के लोगों की पार्टी है जिसमें सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है। जिससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी जिसके बाद पूरे हरियाणा व नारायणगढ़ का रिकार्ड विकास करवाया जायेगा व सभी वर्गों के हित में काम किया जायेगा। इस अवसर पर देशबंधु जिंदल, अमित विकास, प्रधान फूल चन्द वाल्मीकि, ओम प्रकाश, धर्मपाल, पारस कुमार, कुलदीप सिंह, तरसेम सिंह, सुरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, रमन कुमार, विशाल कुमार, गिन्नी, दक्ष कुमार, मोहित कुमार व संदीप कुमार वाल्मीकि मौजूद थे।