मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांग्रेस ने कालका से प्रदीप चौधरी को मैदान में उतारा

08:00 AM Sep 07, 2024 IST
प्रदीप चौधरी

पंचकूला, 6 सितंबर (हप्र)
विधायक प्रदीप चौधरी कालका हलके से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। उनके नाम की घोषणा शुक्रवार को हुई। प्रदीप चौधरी कालका से दो बार विधायक बने हैं। चौधरी के नाम की घोषणा होने के बाद उनके पंचकूला स्थित निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। प्रदीप चौधरी वर्ष 2009 में इनेलों की टिकट पर चुनाव जीते थे और वर्ष 2019 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक बने हैं। उन्हें फिर से कांग्रेस ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। कालका सीट से पूर्व मंत्री सरदार लक्ष्मण की भतीजी मनवीर कौर गिल, पूर्व चेयरमैन विजय बंसल, संतोष शर्मा, नवदीप नब्बी, राजेश कोना भी टिकट के दावेदार थे लेकिन हाईकमान ने विधायक प्रदीप चौधरी पर भरोसा जताया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने कालका सीट पर पंडित विनोद शर्मा की पत्नी शक्तिरानी शर्मा को प्रत्याशी बनाया है जोकि शनिवार को कालीमाता मंदिर में माथा टेकने के बाद चुनाव प्रचार शुरू करेंगी।
शुक्रवार को जारी हुई लिस्ट में पंचकूला विधानसभा हलके से उम्मीदवार के नाम की घोषणा न होने के कारण यहां टिकट के दावेदारों की धड़कनें तेज हो गई हैं। इस सीट पर प्रबल दावेदार पूर्व डिप्टी सीएम रहे चंद्रमोहन, पूर्व मेयर रविंद्र रॉवल, पूर्व मेयर उपेंद्र आहलुवालिया, मनीष बंसल, पवन जैन और चांदवीर हुड्डा हैं। शुक्रवार को पंचकूला हलके की टिकट घोषित न होने के कारण टिकट के दावेदारों व उनके समर्थको में बैचेनी बढ़ गई।

Advertisement

Advertisement