कांग्रेस ने हमेशा काला बाजारी कोटा सिस्टम को दिया बढ़ावा
अम्बाला शहर, 13 सितंबर (हप्र)
राज्य मंत्री एवं अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कांग्रेस ने हमेशा काला बाजारी और कोटा सिस्टम को बढ़ावा दिया, लेकिन भाजपा सरकार की नीतियां ऐसी हैं जिससे कि हर योजना का लाभ गांव में ही मिल जाता। आयुष्मान कार्ड, हैप्पी कार्ड, बीपीएल कार्ड व सिलेंडर सस्ते होने से नागरिकों को बेहद लाभ मिला है और उनका जीवन सुगम और सुरक्षित हुआ है। असीम गोयल अम्बाला शहर हलके के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव पचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस में हो रही बगावत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग पार्टी को कुछ नहीं मानते, ये सिर्फ व्यक्ति विशेष की राजनीति करते हैं। इनकी कोई रीति नीति नहीं। असीम गोयल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे दबाव में थी, कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट भी दबाव में जारी की है। कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी कलह और टिकट बंटवारे के बाद मचने वाली भगदड़ से बचने की कांग्रेस पार्टी ने भले ही लाख कोशिश की हो लेकिन अम्बाला में कांग्रेस पार्टी बगावत नहीं रुक पाई।