हरियाणा में बनेगी कांग्रेस सरकार, हुड्डा होंगे मुख्यमंत्री : तरुण तेवतिया
पलवल, 6 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तरुण तेवतिया ने दावा किया है कि हरियाणा में 60 से अधिक सीट जीतकर कांग्रेस सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री देखना चहती है इसलिए लोगों ने दिल खोलकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रति चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का जलवा देखने को मिला और वह जहां-जहां भी गए वहां-वहां की जनता ने उन्हें पलक पावडे बिठाकर साफ संदेश दिया कि इस बार हरियाणा की जनता ने हुड्डा की बात पर और दीपेन्द्र हुड्डा के सघंर्ष पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही हरियाणा में हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी तथा जनता के बीच जो भी वादे किए हैं उन्हें सभी को पूरा किया जाएगा। कांग्रेेस के प्रदेश प्रवक्ता तरुण तेवतिया आज रविवार को विधानसभा चुनाव के मतदान के उपरांत पत्रकारों के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने पृथला क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया की बडी जीत का दावा करते हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता का आभार भी व्यक्त किया। तरुण तेवतिया ने कहा कि दरअसल में दीपेन्द्र हुड्डा ने जो समूचे प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जन-आंदोलन चलाया, उसी का परिणाम है कि लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा और पहले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हॉफ और अब विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से साफ कर दिया है।