हरियाणा में भारी बहुमत के साथ बनने जा रही कांग्रेस की सरकार : परवेज अंसारी
पानीपत, 28 सितंबर (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाए गए पर्यवेक्षक परवेज अख्तर अंसारी ने शनिवार को पानीपत ग्रामीण हलके की अशोक विहार स्थित बेरी वाली मस्जिद पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाईचारा को समाप्त करने वाली भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने और भाईचारे को कायम करने व विकास करवाने वाली कांग्रेस सरकार को लाने की जरूरत है। कांग्रेस द्वारा हरियाणा की जनता के लिये जो सात गारंटी देने का वादा किया गया है, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनको लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस प्रदेश के लोगों को चुनाव के दौरान जो भी गारंटी दी गई थी, उस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन गारंटी को पूरा किया गया है। हरियाणा प्रदेश में भी महिलाओं को दो हजार रुपये प्रति माह, 300 यूनिट तक बिजली फ्री, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, 500 रूपये में गैस सिलेंडर, बुजुर्गो, दिव्यांग व विधवाओं को 6 हजार रूपये पेंशन और युवाओं को दो लाख पक्की नौकरी दी जाएगी। परवेज अंसारी ने कहा कि पानीपत ग्रामीण हलके से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू को भारी मतों से जीताने का काम करे ताकि मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण हलके की कालोनियों के लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं दी जा सकें। वहीं, सभा की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि हरियाणा की जनता ने इस बार बदलाव का मन बनाया हुआ है और कांग्रेस की सरकार का बनना तय है। वहीं परवेज अंसारी ने बताया कि कल पानीपत ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एवं सांसद इमरान प्रतापगढ़ी सभा को संबोधित करेंगे।