कांग्रेस ने सिख दंगे के आरोपियों काे दिया संरक्षण : जयभगवान
पिहोवा, 28 सितंबर (निस)
भाजपा प्रत्याशी जय भगवान शर्मा डीडी ने चुनाव प्रचार करते हुए गांव जखवाला, कलसा, कलसा प्लॉट, रुडी प्लॉट, अधोया, सहित अनेक गांवों में जनसभा कर भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। जय भगवान शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राज में सिखों के साथ जो नरसंहार और अत्याचार हुए हैं उसकी टीस आज भी सिख भाइयों के मन में है। सिख दंगे के आरोपियों पर कांग्रेस ने कोई कार्यवाही न करके उनका संरक्षण किया। दूसरी ओर, भाजपा के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक इस बहादुर कौम का विशेष सम्मान करते है। भाजपा सरकार ने सिख गुरुओं की याद में अनेक सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया और श्री करतारपुर साहिब का पाकिस्तान में रास्ता खुलवाकर सिखों की बड़ी मांग को पूरा करवाया। पंजाबी को सम्मान देने के लिए हरियाणा में पंजाबी अकादमी बनाई गई है। इससे सिखों में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है और सिख समुदाय के लोग भाजपा को बढ़ चढ़कर समर्थन दे रहे हैं।
इस दौरान गांव जखवाला में हरिजन समाज, वाल्मीकि समाज, ब्राह्मण समाज तथा अन्य समुदायों के अनेक लोगों अजायब सिंह, सोनी पंच, बलकार सिंह, अमरीक सिंह, जितेंद्र सिंह, नाजर सिंह, रूलदा राम ने अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।