For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस-भाजपा ने कभी पूरे नहीं किए जनता से किए वादे : अजय चौटाला

08:23 AM Sep 21, 2024 IST
कांग्रेस भाजपा ने कभी पूरे नहीं किए जनता से किए वादे   अजय चौटाला
फतेहाबाद के गांव पीली मंदोरी में जनसभा में मौजूद जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 20 सितंबर(हप्र)
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि अपने घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली, सिलेंडर के 500 रुपए देने जैसे बड़े-बड़े वादे करने वाली भाजपा-कांग्रेस मौका आने पर जनता को धोखा देती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने कभी जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की गठबंधन सरकार में मात्र 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी लेकिन जेजेपी ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत, बीसीए को आठ प्रतिशत आरक्षण देने, युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार कानून बनाने जैसे अपने घोषणा के करीब 90 प्रतिशत वादों को पूरा करके आमजन का भला करके दिखाया है। वे शुक्रवार को फतेहाबाद के गांव पीली मंदोरी में जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों के पक्ष में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। अजय चौटाला ने कहा कि चुनाव के समय में जनता को अपने हितैषी की पहचान करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जजपा ने चौधरी देवीलाल की तरह जनता के बीच जो बातें कही, उन्हें मौका मिलने पर कानूनी रूप देकर जनहितैषी कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि कि बुढ़ापा पेंशन चौधरी देवीलाल द्वारा शुरू की गई योजना है और जेजेपी की सोच इसे 5100 रुपए करने की है और जेजेपी ही इसे मौका मिलने पर बढ़ाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement