कांग्रेस ने आजादी का श्रेय एक परिवार को देने के लिए मंजूर किया विभाजन: धनखड़
गुरुग्राम, 12 अगस्त (हप्र)
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजन समिति की ओर से शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-14 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने की व मुख्य अतिथि के रूप में असम के निवर्तमान राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी तथा विशेष अतिथि के रूप में भाजपा की जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम शुरू होने से पहले 1947 विभाजन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम को पूर्व राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर उस दौर को जी चुके बुजुर्गों ने अपनी दास्तां सुनाई तो हर किसी की आंखें नम हो गईं।
धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं की हठधर्मिता के कारण देश को विभाजन की त्रासदी को झेलनी पड़ी। कांग्रेस ने आजादी का पूरा श्रेय एक परिवार को देने के लिए 3.27 लाख बलिदानियों की शौर्यगाथा को छिपाने का पाप किया है। शहीद भगत सिंह जैसे महान क्रांतिकारी के गांव को पाकिस्तान को देने का पाप कांग्रेस ने किया है।
धनखड़ ने कहा कि 1947 में हुआ देश का विभाजन भारतीय इतिहास का वो अमानवीय अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। धनखड़ ने कहा कि विभाजन की विभीषिका में लगभग 10 लाख लोगों को अपनी जान देनी पड़ी और डेढ़ करोड़ लोग विस्थापित हुए और लगभग 10 हजार बहन, बेटियों को अमानवीय पीड़ा झेलनी पड़ी। इन सब का दोषी कौन है, यह बात युवा पीढ़ी को पता होनी चाहिए। धनखड़ ने कहा कि अब भाजपा कार्यकर्ता संकल्प लेकर शहीदों की शौर्य गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजन समिति के सदस्य बोधराज सीकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।
इस मौके पर जिला संयोजक सुभाष अरोड़ा, जिला सह संयोजक धर्मेंद्र बजाज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: