भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का संगम: करुणागिरि
भिवानी, 15 दिसंबर (हप्र)
हनुमान जोहड़ी मंदिर में 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के तहत श्रीमद्भागवत कथा गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरू हुआ। यह आयोजन युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जो 21 दिसंबर तक मंदिर के महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में चलेगा।
साध्वी महामंडलेश्वर करूणागिरि महाराज ने पहले दिन कथा की शुरुआत की और भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह कथा भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का संगम है, जो आत्मा को परमात्मा से जोड़ने और संसार के दुखों से मुक्त करने का मार्ग दिखाती है। साथ ही, यह कथा सुनने से व्यक्ति के मन में वैराग्य उत्पन्न होता है और कर्मों के दोष नष्ट होते हैं। कार्यक्रम में व्यास पूजन राजेंद्र प्रसाद और मनोज दिवान द्वारा किया गया।
इस दौरान समाजसेवी रमेश सैनी, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, आनंद पांचाल, अंबरीष वशिष्ठ और कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें भक्तों को श्रीमद्भागवत महापुराण के माध्यम से आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग बताया जाएगा।