पंजाब यूनिवर्सिटी में एआई और मशीन लर्निंग पर सम्मेलन, नवाचारों पर मंथन
चंडीगढ़, 16 दिसंबर (ट्रिन्यू)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी बदलावों और उनके विविध उपयोगों पर चर्चा करने के लिए आज पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज हुआ। “कंप्यूटिंग एडवांसेस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग” शीर्षक से यह सम्मेलन पीयू के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य कंप्यूटर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन में नए शोध और नवाचारों को प्रोत्साहित करना है। सम्मेलन में भारत और विदेशों के विद्वानों ने हिस्सा लिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास, इसके मानवीय और तकनीकी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया। सम्मेलन का उद्घाटन पीयू की डीयूआई प्रो. रुमिना सेठी ने किया। डीन रिसर्च प्रो. योजना रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान विभाग की प्रो. सोनल चावला और डॉ. अनुज शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डॉ. अनुज शर्मा की पुस्तक “एसेंशियल्स ऑफ एआई एंड मशीन लर्निंग” का विमोचन भी किया गया।