मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी पंचपैक्स-2024 का समापन

07:39 AM Aug 31, 2024 IST
featuredImage featuredImage
भारतीय डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी पंचपैक्स -2024 के समापन समारोह में शुक्रवार को विजेताओ के साथ मुख्य अतिथि। -हप्र

पंचकूला, 30 अगस्त (हप्र)
भारतीय डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी पंचपैक्स -2024 का समापन समारोह डीएवी मॉडल स्कूल सेक्टर-8 में विजय कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर अम्बाला मंडल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि बिशन सिंह निदेशक डाक सेवाएं, हरियाणा सर्कल, अंबाला और डॉ. अनिल कुमार पाठक प्रिंसिपल डीएवी मॉडल स्कूल सेक्टर -8 और प्रख्यात डाक टिकट संग्रहकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर राज कुमार वरिष्ठ पोस्टमास्टर अंबाला जीपीओ ने मुख्य अतिथियों, अधिकारियों, प्रतिभागियों और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं का स्वागत किया। दो दिवसीय प्रदर्शनी में 800 से अधिक छात्रों, टिकट प्रेमियों, डाक टिकट संग्रहकर्ताओं और आगंतुकों की भागीदारी देखी गई। डाक टिकट संग्रह गतिविधियों को बढ़ावा देने और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को अपने संग्रह प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने में पंचपैक्स -2024 सफल रहा। कार्यक्रम में 14 डाक टिकट संग्रहकर्ताओं ने अपने संग्रह प्रदर्शित किए और उनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन संग्रहों का चयन ज्यूरी सदस्यों द्वारा किया गया। अनमोल जैन को प्रथम स्थान, गीता को दूसरा स्थान और राकेश खुराना और आर्यन को तीसरा स्थान प्राप्त किया गया। बृहस्पतिवार को स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता एवं फिलेटली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहली श्रेणी में सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए पंचकूला से आठवीं कक्षा की छात्रा प्रीति यादव ने प्रथम स्थान, सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए पंचकूला से छठी कक्षा की छात्रा सुश्री संजना ने दूसरा स्थान तथा पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा सुश्री निशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी श्रेणी में सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए की नौवीं कक्षा की छात्रा सुश्री प्रतिज्ञा ने प्रथम स्थान, डीएवी मॉडल स्कूल (सीनियर सेकेंडरी) सेक्टर-8 पंचकूला की दसवीं कक्षा की छात्रा सुश्री नेहा ने दूसरा स्थान और सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12-ए की नौंवी कक्षा की छात्रा सुश्री प्रीत ने स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता में 9वीं से 10वीं श्रेणी में तीसरा स्थान
प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement