For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कंप्यूटर अध्यापकों ने वित्त मंत्री आवास पर सड़क जाम कर निकाला रोष मार्च

07:07 AM Sep 19, 2024 IST
कंप्यूटर अध्यापकों ने वित्त मंत्री आवास पर सड़क जाम कर निकाला रोष मार्च
संगरूर में बुधवार को कम्प्यूटर शिक्षक वित्त मंत्री के आवास की तरफ रोष प्रदर्शन करते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 18 सितंबर (निस)
संगरूर में कंप्यूटर शिक्षकों का धरना और क्रमिक भूख हड़ताल आज 18वें दिन में प्रवेश कर गई। बुधवार को शिक्षा विभाग में कंप्यूटर शिक्षकों की शिफ्टिंग की मुख्य मांग को लेकर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के राज्य अध्यक्ष विक्रम देव सिंह, राज्य उपाध्यक्ष रघवीर सिंह भवानीगढ़, किरती किसान यूनियन के राज्य नेता निर्भय सिंह भूख हड़ताल पर बैठे। जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शनों की शृंखला के तहत आज कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी के राज्य नेता जॉनी सिंगला के नेतृत्व में डीसी कार्यालय के सामने धरना स्थल से शुरू किया गया। इस दौरान बरनाला कैंची होते हुए वित्त मंत्री के घर और धूरी रोड को जाम कर दिया गया। आज की कार्रवाई में डीटीएफ के राज्य उपाध्यक्ष रघवीर सिंह भवानीगढ़, किरती किसान यूनियन के राज्य नेता निरभाई सिंह, सुखदेव सिंह उभेवाल, जसवीर सिंह भम्मा राज्य समिति सदस्य, हंसा सिंह डेलुआना, गुरदास सिंह गुरने, देवी दयाल जीटीयू, फकीर सिंह टिब्बा, नरिंदर कुमार लुधियाना, जसप्रीत सिंह लुधियाना, नवजोत सिंह लुधियाना, ईशर सिंह बठिंडा जिला अध्यक्ष, हरविंदर सिंह, हरप्रीत कौर लुधियाना, कंप्यूटर टीचर्स एसोसिएशन से मंजू रानी, ​​अंजू बाला आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement