मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सूर्यनगर पुल का निर्माण 30 नवंबर तक पूरा करें : सावित्री जिंदल

10:13 AM Oct 30, 2024 IST
हिसार के सूर्यनगर पुल का मंगलवार को निरीक्षण करतीं विधायक सावित्री जिंदल। -हप्र

हिसार, 29 अक्टूबर (हप्र)
हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने आज सूर्यनगर पुल का मुआयना कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 30 नवंबर तक इस पुल का निर्माण पूरा करवाएं। यह पुल चालू होने से मिलगेट, सूर्यनगर, शिव कॉलोनी, सेक्टर 1 व 4 और अर्बन एस्टेट समेत तमाम शहर वासियों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें बाईपास व राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचने में न सिर्फ आसानी होगी बल्कि उनका काफी समय भी बचेगा।
विधायक सावित्री जिंदल ने चुनाव में घोषित अपने संकल्प-पत्र के अनुसार हिसार को स्वच्छ और सुंदर बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने लंबे समय से निर्माणाधीन सूर्यनगर पुल को शीघ्र पूरा कराने का वादा अपने संकल्प-पत्र में किया था और उस प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए आज पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश कुमार और एसडीओ दलबीर राठी के साथ पुल का मुआयना कर सभी मानकों पर खरा उतरते हुए 30 नवंबर तक इसे पूरा कराने का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि हिसार शहर की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें एक-एक कर दूर किया जाएगा ताकि हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री ओपी जिंदल ने हिसार के लिए जो सपने देखे थे, उन्हें हम साकार कर सकें। इस अवसर पर शकुंतला राजलीवाला, डीएन सैनी, जगदीश जिंदल, प्रवीण जैन, सतेंद्र यादव, जगमोहन मित्तल, पवन सैनी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement