For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंझावली पुल का निर्माण जल्द करें पूरा : राजेश नागर

08:55 AM Oct 22, 2024 IST
मंझावली पुल का निर्माण जल्द करें पूरा   राजेश नागर
फरीदाबाद में सोमवार को विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते मंत्री राजेश नागर। -हप
Advertisement

फरीदाबाद, 21 अक्तूबर (हप्र)
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जो रुके हुए विकास कार्य हैं उन्हें जल्द पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि देरी से मिला विकास व्यर्थ जाता है। उन्हाेंने सोमवार को लघु सचिवालय में जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि खेड़ी पुल से मंझावली रोड, बल्लभगढ़-मंझावली रोड, कौराली से छज्जूपुर रोड, कौराली से बुखारपुर रोड, भतौला से खेड़ीपुल सड़क का निर्माण जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों में देरी हुई है, उसके लिए संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ जांच बैठाई जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि करोड़ों के विकास कार्य तिगांव विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं, लेकिन समयबद्ध तरीके से अब तक पूरे नहीं हुए। इसके लिए संबंधित अधिकारी पर विजलेंस जांच बैठने के आदेश भी दिए। राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी ठेकेदार काम में ढील बरत रहा है, उसका टेंडर रद्द करके किसी और को दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हमें मिलकर फरीदाबाद को नंबर वन स्मार्ट सिटी बनाना है, इसलिए कोई भी अधिकारी काम में कोताही न बरते। बैठक में पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल, एमसीएफ कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास, एडीसी डॉ. आनंद शर्मा, डीसीपी जसलीन कौर, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. गौरव अंतिल, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एसडीएम बडख़ल अमित मान, सीटीएम अंकित कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement