For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सुबह 9 से 11 तक शिकायतों पर होगी सुनवाई

08:01 AM Jun 11, 2024 IST
सुबह 9 से 11 तक शिकायतों पर होगी सुनवाई
अम्बाला शहर में सोमवार को आयोजित पहले समाधान शिविर में नागरिक की समस्या सुनते डीसी डॉ. शालीन। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 10 जून (हप्र)
सरकार के निर्देशों पर सोमवार को डीसी डॉ. शालीन के नेतृत्व में समाधान शिविर की शुरूआत की गई। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे आमजन की शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया। पहले दिन ही बुढ़ापा पेंशन के केस को जल्द से जल्द अप्रूव करने के निर्देश दिए गए। डीएसडब्लूओ सुरजीत कौर ने कहा कि जिन लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन कर रखा है, आने वाले 2 दिनों में सभी केस अप्रूव कर दिए जाएंगे। शिविर में डीसी ने सार्वजनिक सेवाओं से जुड़े विभागों को आजमन की शिकायतों का तत्काल निवारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले अधिकारी व कर्मचारी अपनी तैयारी करके आएं। आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लें। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कार्यदिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में राजस्व, शहरी स्थानीय निकाय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, फूड सप्लाई, पुलिस, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, , प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र आदि का समाधान किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×