मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत, विजिलेंस टीम ने लिए सैंपल

08:04 AM Aug 22, 2024 IST
महेंद्रगढ़ अनाज मंडी में बुधवार को सड़क के सैंपल लेती विजिलेंस टीम।  -हप्र

महेंद्रगढ़, 21 अगस्त (हप्र)
स्थानीय व्यापारियों द्वारा अनाजमंडी की सड़क में घटिया साम्रगी उपयोग करने की शिकायत के बाद बुधवार को विजिलेंस टीम सैंपल लेने के लिए पहुंची। टीम की ओर से चार सैंपल लिए गए हैं। लैब से सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद विजिलेंस की ओर से आगामी कार्रवाई की जाएगी।
करीब एक वर्ष पहले मार्केट कमेटी की ओर से अनाजमंडी में सड़क का निर्माण किया गया था। कुछ समय बाद सड़क से रोड़ियां निकलनी शुरू हो गई थी। इसके बाद करीब पांच माह पहले अनाजमंडी के सभी व्यापारियों ने प्रधान बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। करीब दो माह विजिलेंस की टीम जांच के लिए पहुंची थी। टीम की सड़क निर्माण संबंधित सभी कागजात की जांच की गई थी। इसके बाद बुधवार को सैंपल लेने के लिए अनाजमंडी पहुंची। इस दौरान मौके पर मार्केट कमेटी के भी अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement