मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड की शिकायत डीसी को, जांच की मांग
भिवानी, 15 जनवरी (हप्र)
गांव गुजरानी के लोगों ने मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड की शिकायत को लेकर उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा। ग्रामीणों ने सरकारी राजस्व को चूना लगाने का भी आरोप लगाया। उपायुक्त ने मामले की जांच करवाए जाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने हरियाणा जागृति मोर्चा को भी एक मांग पत्र दिया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपे मांगपत्र में बताया कि उनके गांव में अनेक लोगों के मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बने हुए हैं, जो पंचायत के तहत कार्य करते हैं। लेकिन इनमें ऐसे लोगों का भी नाम है जिनका निधन हो चुका है या फिर कार्य करने के लायक नहीं हैं और बुजुर्ग हो गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे लोगों के नाम जॉब कार्ड जारी किए हुए हैं, जो यहां पर हैं ही नहीं, बल्कि वे पढ़ाई करने के लिए बाहर रह रहे हैं। इन्हें काम करते भी दिखाया गया है और उनके नाम से पैसे भी जारी हो रहा है। ग्रामीणों ने सौंपे ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से इस मामले की जांच कराकर फर्जी जॉब कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
इस मौके पर मास्टर बुधराम, मनीराम, राजेंद्र प्रधान, रमेश, सज्जन कुमार, फकीर चंद, पंच हेमराज, विरेंद्र मौजूद रहे।