बच्चों के संपूर्ण विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका : डॉ. विद्यार्थी
जींद, 15 जनवरी(हप्र)
समाज का आधार शिक्षक हैं। वह चाहे तो बालक को राजा बना दें, चाहे तो रंक। माता-पिता के बाद बच्चों के संपूर्ण विकास में शिक्षक अहम भूमिका निभाते हैं। यह बात हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक सशक्त शिक्षक तैयार करना डीएवी की प्राथमिकता है। जैसा शिक्षक होगा, वैसा बच्चा बनेगा, और जैसा बच्चा बनेगा, वैसा नागरिक बनेगा। आज का बच्चा ही कल का नागरिक है। उसका चहुंमुखी विकास होना चाहिए। कार्यशाला का संचालन हरियाणा शिक्षा बोर्ड के काउंसलर विक्रम चौहान ने किया। उन्होंने समाज और राष्ट्र के बदलाव के लिए शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। चौहान ने विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी टीचर से करवा कर क्लास का माहौल पैदा किया तथा टीचर को बच्चा बनकर सीखने की प्रक्रिया पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक टीचर को बच्चों के साथ बच्चों जैसा व्यवहार करना चाहिए।