एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में प्रतियोगिता
कैथल (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के तत्वावधान में एक ‘बिजनेस लोगो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीन आफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉक्टर रेखा गुप्ता ने कहा कि ‘लोगो’ एक पहचान है, जो आपकी व्यावसायिकता को मान्य करता है और इसे कम प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धियों से अलग करता है। ये सम्मिट डिजाइन ब्रांड पहचान को शीघ्रता से संप्रेषित करने के लिए आवश्यक है। इसलिए स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने विश्वविद्यालय परिसर में एक ‘बिजनेस लोगो’ प्रतियोगिता का आयोजन किया। चार विभागों, वाणिज्य, होटल प्रबंधन, ललित कला और फैशन और प्रौद्योगिकी को विशेष रूप से ‘बिजनेस लोगो’ की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। सभी प्रतिभागियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। प्रथम पुरस्कार फैशन एवं टेक्नोलॉजी ने जीता। इसी प्रकार होटल मैनेजमैंट द्वारा द्वितीय पुरस्कार, वाणिज्य द्वारा तृतीय पुरस्कार और वाणिज्य विभाग को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को वीसी प्रोफेसर शमीम अहमद ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. रेनू बाला और डॉ. ऋचा मोर ने निर्णायक मंडली के रूप में भाग लिया।