मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लुधियाना से ब्रैड की डिलीवरी देने मोहाली आये कंपनी सेल्समैन को गन प्वाइंट पर लूटा

07:46 AM Jan 17, 2025 IST

मोहाली, 16 जनवरी (हप्र)
लुधियाना से डैडी ब्रैड की डिलीवरी देने मोहाली आए एक कंपनी सेल्समैन से बलौंगी में लूट की वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया। मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात व्यक्ति सेल्समैन परविंदर सिंह, निवासी मलोया, चंडीगढ़ से गन प्वाइंट पर 1.20 लाख, सोने का कड़ा और मोबाइल छीनकर ले गए। परविंदर सिंह की लुटेरों से हाथापाई भी हुई लेकिन गन देखकर वह घबरा गया और लुटेरे सामान लेकर फरार हो गए। परविंदर सिंह के पास कंपनी का कैश था जो उसे कंपनी अकाउंट में जमा करवाना था। लूट के बाद उसने किसी राहगीर से फोन लेकर कंपनी में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कंपनी स्टाफ मौके पर पहुंचा और पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एसएचओ बलौंगी अमनदीप कंबोज अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे ओर परविंदर सिंह के बयान दर्ज किए। वारदात 13 जनवरी लोहड़ी वाले दिन सुबह 11 बजे की है।

Advertisement

''मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं।''
-कर्ण संधू, डीएसपी खरड़

Advertisement
Advertisement