प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कंपनियों का हुआ चयन
हिसार, 28 दिसंबर (हप्र)
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के लिए जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी इर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी को रबी, 2024-25 सीजन के लिए हिसार, सोनीपत, गुडग़ांव, करनाल, अंबाला, जींद और महेंद्रगढ़ जिलों में ऋणी और गैर-ऋणी किसानों के लिए अधिकृत किया है। पीएमएफबीवाई योजना में किसानों को सूखा, बाढ़, अकाल, लैंडस्लाइड, चक्रवात, तूफान, तूफानी बारिश, सैलाब, कीटों, बीमारियों और अन्य बाहरी खतरों के कारण फसल को होने वाले नुकसान से बीमा की सुरक्षा मिलती है। फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए, राज्य सरकार इस योजना के लिए अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों पर फसल कटाई प्रयोग (सीसीई) की योजना बनाकर संचालन करेगी।
यदि संचालित किए गए सीसीई में पैदावार के आंकड़े कम पाए जाते हैं, तो माना जाएगा कि फसल का नुकसान हुआ है, और इस नुकसान के लिए किसान को क्लेम दिया जाएगा। इस योजना में फसल चक्र के हर चरण के लिए बीमा कवरेज मिलेगा, जिसमें बुआई से पहले, कटाई और कटाई के बाद के जोखिम शामिल हैं। पीएमएफबीवाई योजना के अंतर्गत आने वाले सभी उत्पाद हरियाणा सरकार के कृषि विभाग से स्वीकृत हैं।
गेहूं का सबसे ज्यादा 76 हजार प्रति हेक्टेयर का बीमा
गेहूं की फसल का प्रति हेक्टेयर 76 हजार, 541 रुपये का बीमा के लिए किसानों को एक हजार, 148.115 रुपये, जौ की फसल का प्रति हेक्टेयर 48 हजार, 779 रुपये का बीमा के लिए किसानों को 731.685, सरसौं की फसल का प्रति हेक्टेयर 51 हजार, 373 रुपये का बीमा के लिए किसान को 770.595 रुपये, चना की फसल का प्रति हेक्टेयर 37 हजार, 622 रुपये के बीमा के लिए किसान को 564.33 रुपये और सूरजमुखी की प्रति हेक्टेयर फसल का 51 हजार, 892 रुपये के बीमा के लिए किसान को 778.38 रुपये का प्रीमियम देना होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।