For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक धनेश अदलक्खा के कार्यालय में लगाया सामान्य सेवा केंद्र शिविर

07:54 AM Nov 20, 2024 IST
विधायक धनेश अदलक्खा के कार्यालय में लगाया सामान्य सेवा केंद्र शिविर
फरीदाबाद में मंगलवार को विधायक धनेश अदलक्खा के कार्यालय पर आयोजित शिविर में कार्य करवाते लोग। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 19 नवंबर (हप्र)
बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा के कार्यालय पर सामान्य सेवा केन्द्र शिविर लगाया गया। यह शिविर 25 नवंबर तक सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक चलेगा।
आज लगभग 70-80 लोगों की बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र से संबधित शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और उसे मौके पर निपटाया गया। शिविर में 7 नयी पेंशन बनाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया गया। इस मौके पर पहुंचे लोगों ने विधायक धनेश अदलक्खा का धन्यवाद करते हुए कहा कि विधायक वाकई में सराहनीय काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे इस तरह के शिविर लगाने से लोगों की परेशानियां खत्म होंगी और उन्हें इधर-उधर अधिकारियों के पीछे भटकना नहीं पड़ेगा।
इस अवसर पर भाजपा एनएच मण्डल के महामंत्री सुनील ग्रोवर ने बताया कि बडखल विधायक धनेश अदलक्खा जनता की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है और उन्होंने हर विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखा है कि जनता जर्नादन की छोटी से छोटी समस्या का निदान करें ।
सुनीत ग्रोवर ने बताया कि उन्होनें कहा कि वैसे तो नगर निगम मेें भी समाधान शिविर लगाए जा रहे है जनता वहां भी जाकर अपना काम करवा सकती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement