मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आम आदमी महंगाई से परेशान : करमजीत अनमोल

08:28 AM May 08, 2024 IST
Advertisement

मोगा, 7 मई (निस)
फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करमजीत अनमोल ने मोगा के महेशरी, चोटियां कलां, चोटियां खुर्द, कालिये वाला, सद्दा सिंह वाला, काहन सिंह वाला, निधावाला, खोसा पांडो, रत्तियां, साफूवाला, दुन्नेके, धल्लेके, लंडेके आदि गांवों में हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा की अगुवाई में आयोजित चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह संसद में किसानों, मजदूरों, कारोबारियों के हक में आवाज उठाएंगे। उन्होंने महंगाई, नोटबंदी, बेरोजगारी के लिए केन्द्र सरकार की नीतियों को निशाने पर लिया।
इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, अभिनेता व गायक रोशन प्रिंस, अभिनेत्री निशा बाणो, आप के जिला शहरी अध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाला, आप महिला विंग की नेता लवली सिंगला, पार्षद सर्बजीत कौर रोडे, गौरव गर्ग, अंग्रेज सिंह समरा, निशान सिंह, निर्मल सिंह, सुरिंदर सिंह, अवतार सिंह, कर्म सिंह मल्ली के अलावा भारी संख्या में गांव दौलतपरा ऊंचा के निवासी व आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व वालंटियर मौजूद थे।
करमजीत अनमोल ने कहा कि हमारी माताएं, बहनें, आम आदमी महंगाई से परेशान हैं। कारोबारी व छोटे दुकानदार जीएसटी में उलझे हुए हैं। व्यापारियों-कारोबारियों का बड़ा हिस्सा अभी तक नोटबंदी की मार से उठ नहीं सका है।
विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि आज गांवों व शहरों के लोग हर वर्ग को मिल रही मुफ्त व निर्विघ्न बिजली से खुश हैं। अभिनेता व गायक रोशन प्रिंस, अभिनेत्री निशा बाणो ने कहा कि करमजीत सिंह अनमोल हमेशा दूसरों, विशेषकर जरूरतमंदों की पैरवी करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement