सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह के लिए कमेटियां गठित, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
बहादुरगढ़, 1 जनवरी (निस)
भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक व कार्यक्रम आयोजक संजीव सैनी ने 3 जनवरी को बहादुरगढ़ सब्जी मंडी में होने वाले माता सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के अलावा कई मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक व संजीव सैनी ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी। साथ ही ठेकेदार को सब्जी मंडी में नियमित तौर पर सफाई करवाए जाने के बारे में कहा। दुकानदारों से भी अपनी दुकानों के आगे कूड़ादान रखने की अपील की। दिनेश कौशिक ने बारिश के मद्देनजर पानी निकासी का भी उचित इंतजाम करने के बारे में अधिकारियों को कहा है। उन्होंने मंच के साथ लोगों के बैठने, पीने के पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
दिनेश कौशिक ने कहा कि 3 जनवरी को होने वाले समारोह को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। हजारों लोगों समारोह में शामिल होंगे। समारोह स्थल पर पहुंचने के लिए लोगों के लिए वाहनों का इंतजाम भी किया गया है। दिनेश कौशिक ने कहा कि समारोह को सफल बनाने के लिए कमेटियां गठित करने के साथ कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर सुशासन जिलाध्यक्ष रामकुमार सैनी,, मन्नू टिकरी, रवि कौशिक, अमन यादव, वासु डागर, शमशेर, दर्शन दुजाना सहित अन्य मौजूद रहे।