Haryana-कार्यकर्ताओं ने दीपेंद्र हुड्डा को दिल्ली पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई
गुरुग्राम, 4 जनवरी (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में शनिवार को सोहना-तावडू के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचकर जन्मदिवस पर बधाई दी। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जितेंद्र कुमार भारद्वाज द्वारा लाए गए गाय के दूध से बने केक को काटा। भारद्वाज ने हुड्डा को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सांसद ने जितेंद्र भारद्वाज सहित कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर जितेंद्र कुमार भारद्वाज के साथ पहुंचे सोहना से मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सम्मान स्वरूप पगड़ी बांधकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज भारद्वाज, पूर्व चेयरमैन मोहन लाल सैनी, बीर सिंह नंबरदार, महेश घोड़ारोप, राजेश त्रिवेदी, हाजी रमजानी, राजेश सहरावत, धर्म भारद्वाज, हबीब, अशोक रोहिल्ला, सोनू भारद्वाज, मोहित भारद्वाज, सचिन सैन, नीरज सैन, तेजपाल नंबरदार, जयंत चौधरी, महेश, पवन अग्रवाल, संजय प्रधान, अजीत, नवीन नंबरदार मनीष, अजय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।