मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘मां के दरबार में आने से हो जाता है बेड़ा पार’

11:01 AM Oct 13, 2024 IST
फरीदाबाद के गांव महमदपुर में भाजपा नेता सतवीर कसाना के फार्म हाऊस पर मां भगवती जागरण में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालुगण। -हप्र

फरीदाबाद, 12 अक्तूबर (हप्र)
गांव महमदपुर स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता सतवीर कसाना के फार्म हाऊस पर नवरात्र में विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इसमें भजन सुनकर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। सुबह प्रसाद वितरण के साथ ही जागरण संपन्न हुआ। इस महाविशाल जागरण में हजारों श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए और भक्ति रस का आनंद लिया। भक्ति गीतों पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोतागण भक्ति रस में सराबोर होकर रात भर तालियां बजाते हुए झूमते गाते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता सतवीर कसाना ने मां की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने मां भगवती को नारियल, फल, फूल, सूखे मेवे, चुनरी इत्यादि चढ़ाई गई तथा विश्व की मंगल कामना की। कसाना ने कहा कि मां के दरबार में आने के बाद व्यक्ति सभी दुखों से दूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि जो सच्चे मन से मां के दरबार में आता है, उसका बेड़ा पार हो जाता है। कसाना ने कहा कि यदि हम सच्चे मन से मां की पूजा करें तो मां हमें इस भवसागर से पार ले जा सकता है। हमेशा दूसरों की भलाई के लिए प्रयास करने चाहिए। जागरण में शहर के जाने माने कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। कलाकारों ने माता की सुंदर-सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जागरण में माता का अलौकिक शृंगार, पंच मेवे का प्रसाद, भगवान गणेश, शेरावाली माता, भगवान शिव और श्री राम जी की मनमोहक झांकियां निकाली गईं।
इस अवसर पर चलो बुलावा आया है, माता रानी ने बुलाया है, शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए, मैया का चोला है रंग लाल, ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आजा सहित भक्ति गीतों पर श्रोता माता रानी के जयकारे लगाते हुए जमकर भक्तिरस में लोग झूमे।

Advertisement

Advertisement