चाहे कुछ हो जाए, अगला विधानसभा चुनाव उचाना सीट से ही लड़ूंगा : दुष्यंत
कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 10 जून
प्रदेश में सियासी मौसम के बनते-बिगड़ते मिजाज के बीच उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को हिसार में 30 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत की और करीब एक दर्जन से ज्यादा विभागों के अधिकारियों की ‘कसरत’
करवाते रहे। उन्हें जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) की सहायक प्रबंधक रेणु चौधरी निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर नहीं मिली तो उनको चार्जशीट करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं दोहराया कि चाहे कुछ हो जाए, अगला विधानसभा चुनाव वे उचाना सीट से ही लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर जो शोर सुनाई दे रहा है, वैसा कुछ नहीं है, सबकुछ ठीक है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने दिनभर के कार्यक्रम शुरू करने से पहले सुबह फलों का नाश्ता किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त, एसडीएम, डीएसपी व अन्य विभाग के विभागाध्यक्ष गुलदस्ता लेकर उनके घर अर्बन एस्टेट स्थित कोठी नंबर 222 में पहुंच गए। इस दौरान घर पर आए कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की और फिर कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए 9 बजे ही घर से निकल गए। औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपने छठे कार्यक्रम में जब उन्होंने उद्योगपतियों से मुलाकात की तो उनकी समस्या पर उन्होंने जिला उद्योग केंद्र की सहायक प्रबंधक रेणु चौधरी के बारे में पूछा, मौके पर मौजूद एसडीएम ने बताया कि वे रास्ते में हैं और आ रही हैं। इस पर उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात की और रेणु चौधरी को अनुशासनहीनता के आरोप में चार्जशीट करने के निर्देश दिए। हालांकि अगले कार्यक्रम में वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं और सफाई दी लेकिन उप मुख्यमंत्री इससे संतुष्ट नहीं हुए। इसी दौरान कार्यक्रमों में मिलने वाली अन्य शिकायतों पर भी उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब किया और निर्देश दिए वहीं कहीं फटकार भी लगाई। असूचिबद्ध कार्यक्रमों में शिरकत करने के कारण शाम के कार्यक्रम के लिए वे लेट हो गए और रात 8 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक में वे करीब दो घंटे देरी से पहुंचे।
107 किलो हो गया वजन
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका वजन 7 किलोग्राम तक बढ़ चुका है। लोकसभा चुनाव के दौरान यह वजन 100 किलोग्राम था, उस दौरान कुछ वजन कम किया पर विधानसभा चुनाव जीते तो वजन 107 किलोग्राम हो गया और आज भी उसके ही बराबर है। वे वजन कम करने का प्रयास करते हैं, लेकिन व्यस्तता के कारण प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं।
राजस्थान में 30 सीटों पर लड़ेंगे, गठबंधन अभी नहीं
सिसासी बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में चुनाव से पहले राजस्थान के चुनाव है और हमारे प्रभाव वाली 28 से 30 सीटों का पार्टी ने चयन किया है, जहां पर जजपा चुनाव लड़ेगी। हालांकि इस बारे में अभी तक भाजपा से गठबंधन नहीं हुआ है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ हों लेकिन ऐसा संभव होता नजर नहीं आ रहा है।