एसवाईएल पर आओ लाइव बहस करें : भगवंत मान
चंडीगढ़/संगरूर, 8 अक्तूबर (हप्र/निस)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के मुद्दे पर विपक्षी दलों की ओर से की जा रही आलोचना के बीच रविवार को भाजपा, कांग्रेस और शिअद को राज्य से संबंधित मुद्दों पर खुली बहस करने की चुनौती दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,‘भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष जाखड़ जी, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, कांग्रेस के राजा वडिंग व प्रताप बाजवा जी को मेरा खुला आमंत्रण है कि रोज-रोज की किच-किच के बजाय आओ हम पंजाबियों और मीडिया के सामने आकर बैठें। पंजाब को अब तक किसने कैसे लूटा, भाई-भतीजे, साले-जीजे, मित्र-यार, टोल प्लाजे, जवानी, किसानी, व्यापार-दुकानदार, गुरुओं की बाणी, नहरों का पानी... सारे मुद्दों पर लाइव बहस करें। आप अपने साथ कागजात ला सकते हैं, लेकिन मैं सिर्फ बोलूंगा। एक नवंबर ‘पंजाब दिवस’ वाला दिन ठीक रहेगा (बहस के लिए)... आपको तैयारी के लिए समय भी मिल जाएगा... मेरी तो पूरी तैयारी है, क्योंकि सच बोलने के लिए रट्टे नहीं लगाने पड़ते।’
एसवाईएल के मुद्दे पर मान सरकार को विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा ने आप नीत सरकार पर नदी जल पर राज्य के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया था। जाखड़ ने आरोप लगाया था कि सरकार ने एसवाईएल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के रुख को कमजोर किया है।
जाखड़ ने दावा किया था कि राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत में कहा कि सरकार नहर बनाने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्षी दल और किसान इसका विरोध कर रहे हैं। शिअद ने एसवाईएल मुद्दे पर 10 अक्तूबर को चंडीगढ़ में भगवंत मान के आधिकारिक आवास का 'घेराव' करने की भी घोषणा की है।