गर्ल्स कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम
08:00 AM Sep 06, 2024 IST
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती छात्राएं एवं शिक्षक। -हप्र
यमुनानगर, 5 सितंबर (हप्र)
शिक्षक दिवस पर गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में शिक्षकों और छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉलेज में लाइब्रेरी विभाग और ह्यूमन डेवलपमेंट विभाग के तरफ से कार्यक्रम पेश किये गये। प्राध्यापकाें ने विभिन्न तरह की रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। जिसमें नृत्य, पाक कला, पोस्टर मेकिंग, सलाद बनाने की कला तथा बेकार वस्तुओं से कलात्मक चीज बनाने के हुनर का प्रदर्शन किया। कॉलेज की डायरेक्टर डॉ़ वरिंदर गांधी, प्रिंसिपल डाॅ़ हरविंदर कौर वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ़ रितु कुमार सहित डॉ़ जितेंद्र कौर, डॉ़ नरेंद्र कौर, डॉ़ नीना गोयल, डॉ़ निरुपमा, डॉ़ वंदना सिंह, डॉ़ पूनम सैनी प्रोफेसर कुलजीत कौर, डॉ़ परमजोत कौर मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement