मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगाए

09:18 AM Nov 11, 2024 IST
अम्बाला शहर में रविवार को पॉलिटेक्निक पूर्व छात्र मिलन समारोह का शुभारंभ करते अतिथिगण। -हप्र

अम्बाला शहर, 10 नवंबर (हप्र)
राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान अम्बाला शहर में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रमेश चंद्र, बिधान आयुक्त गुरुग्राम, और विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश गोयल, सचिव हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की।
इस अवसर पर संस्थान के छात्रों द्वारा किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विशेष रूप से पंजाबी भंगड़ा, ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथियों और प्रधानाचार्य ने बैच अनुसार पूर्व छात्रों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। इस समारोह की खास बात यह रही कि एक पूर्व छात्र अमेरिका से, जबकि कई अन्य अंडमान-निकोबार और मेघालय से पहुंचे थे। मुख्य अतिथि रमेश चंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर संस्थान में होने चाहिए, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश गोयल ने अपनी पुरानी यादें ताजा की। इस कार्यक्रम के संयोजक रोशन लाल और पुष्पेंद्र प्रताप थे और मंच संचालन डॉ. आदिश बिंदल तथा प्रीतपाल कौर ने किया।

Advertisement

Advertisement