मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कालोनीवासियों ने की पेयजल समस्या दूर करने की मांग

10:06 AM Nov 28, 2024 IST
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता से मिलने जाते हुए शांति नगर क्षेत्रवासियों का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र

भिवानी, 27 नवंबर (हप्र)
जन संघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में बापोड़ा रोड़ स्थिति शान्ति नगरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल पीने के पानी की पाईप लाईन डलवाने हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता सूर्याकांत से मिला तथा अपनी समस्या के समाधान हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कालोनीवासियों को आश्वासन दिया कि अमृत 2 योजना के तहत शीघ्र ही उनकी समस्या हल कर दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश, शान्ति नगर निवासी कृष्ण कुमार शर्मा व बिजली विभाग से रिटायर्ड जेई ओमप्रकाश कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि यह कालोनी 30 वर्ष से पहले आबाद हुई थी, अब इसमें 250 से ऊपर घर बने हुए हैं। यहां बिजली व कुछ क्षेत्र में सीवरेज सुविधा आई हुई है, परन्तु पीने के पानी की लाईन नहीं है, परिणामस्वरूप महिलाओं को दिनभर पीने का पानी दो किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है, इस कालोनी की महिलाएं नौकरी पेशा व मेहनत मजदूरी करने घर से बाहर जाती हैं, वे दिन में पानी दूर जाकर भी नहीं ला पाती हैं। पीने व कपड़े धोने के लिए पानी मोल लेना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि वे कई बार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व जिला उपायुक्त कार्यालय में अपनी शिकायत के समाधान वास्ते चक्कर काटकर तंग आ चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद सभापति व विधायक घनश्याम सर्राफ के भी चक्कर लगाए हैं तथा हर बार लोकसभा व विधानसभा के प्रत्याशी वोट मांगने के समय कालोनीवासियों से वादा करके जाते हैं कि जीतने के बाद आपकी कालोनी में पीने के पानी की लाईन डलवाकर इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा दिला देंगे लेकिन चुनाव समाप्ति के बाद वापस लौट कर नहीं आते, कामरेड ओमप्रकाश चुनाव हारने के बाद इस कालोनी में आए और सम्बन्धित विभाग के पास ले गए। कालोनीवासियों ने विभाग के अधिकारियों को आगाह किया कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे। आज के प्रतिनिधिमण्डल में संघर्ष समिति के अन्य पदाधिकारी सन्तोष देशवाल, दिलबाग ग्रेवाल, विश्वामित्रा यादव, रामफल देशवाल, महाबीर फौज, प्रताप सिंह सिंहमार, बलजीत मोखरा, सुरेश शर्मा, सुनील स्योराण शामिल थे।

Advertisement

Advertisement