मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शीत लहर से जींद में जनजीवन प्रभावित

07:28 AM Dec 30, 2024 IST
जींद में रविवार को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव तापते लोग। -हप्र

जींद, 29 दिसंबर(हप्र)
जींद और आसपास के क्षेत्र में रविवार को कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे। इस कारण शहर की सड़कें और बाजार रविवार को सुनसान नजर आ रहे थे। ठंड से बचने के लिए लोग कई जगह अलाव तापते देखे गए। हाल में हुई बारिश के बाद जींद में शीत लहर और कड़ाके की ठंड दस्तक दे चुकी है। रविवार को जींद में लोग ठंड से ठिठुरते रहे। ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। कई जगह लोग अलाव तापते नजर आए, ताकि खुद को ढंग से बचा सकें। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है।
जींद के सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएस पूनिया ने कहा कि इस समय जिस तरह की शीत लहर चल रही है उसे देखते हुए बच्चों को ठंड से बचाना बेहद जरूरी है। जहां तक हो सके बच्चों को घर से बाहर लेकर नहीं जाएं। मजबूरी में बच्चों को घर से बाहर ले जाना पड़े, तो उन्हें गर्म कपड़ों में रखें। इस समय बच्चों को ठंड से बचाने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।

Advertisement

Advertisement