निर्दोषों पर कार्रवाई कर रही गठबंधन सरकार : आफताब अहमद
गुरुग्राम, 10 अगस्त (हप्र)
गुरुवार को नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार दोषियों पर कार्रवाई न करके निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है। जिस कारण मेवात के लोगों में सरकार के प्रति अविश्वास है। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि वो लोगों का विश्वास बहाल करे और ऐसा करने के लिए सरकार को न्याय संगत कारवाई करनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि अब उन्हें सरकार की कार्यशैली पर असंतोष है क्योंकि सरकार गरीब लोगों के बसे बसाए घरों, दुकानों, रोज़ी रोटी कमाने के साधनों को उजाड़ने का काम कर रही है। महिलाएं, बुजुर्ग, छोटे बच्चे तक अपने घरों को छोड़कर जंगलों में, खेतों में रहने को विवश हैं, सरकार की यह कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। नूंह में हुई हिंसा की निंदा करते हुए आफताब अहमद ने मेवात में हिंसा तो देश के बंटवारे के समय भी नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि नूंह हमेशा हिंदू और मुस्लिम भाईचारे के नाम से जाना जाता है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि अगर समय रहते वहां पर पुलिस बल लगा दिया जाता तो इस तरह कि घटना नहीं होती।